नर्सिंग की छात्रा का एमएमएस यू टयूब पर डालने वाले पकडाया
लोकल इंदौर 19मई ।नर्सिंग की छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर यू ट्यूब पर डालने वाले सॉफटवेयर इंजीनियर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी कपिल गढ़वाल (२४) मंदसौर का निवासी है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और जेल रोड क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता है।निजी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही उज्जैन की छात्रा ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका एमएमएस यू ट्यूब पर किसी ने अपलोड कर दिया है। छात्रा ने बताया कि एमएमएस देखते ही उसने अपने मोबाइल में स्क्रीन शॉट लिया। इसी बीच एमएमएस डिलिट भी हो गया था। आरोपी युवक छात्रा के भाई का दोस्त है। करीब ८ दिन पहले जब उसके कमरे पर गई थी तब कपिल ने छेड़छाड़ कर एमएमएस बनाया था। उसे यू ट्यूब पर अपलोड किया और छात्रा के कॉमन दोस्त को अनजान व्यक्ति बनकर फोन किया।