नवतपा के पहले दिन सूरज ने दिखाए तेवर पारा 42 पार
इंदौर 25 मई।रोहणी के पहले दिन सूरज ने अपने तेवर दिखाए और पारा 42 डिग्री को छू गया।लगातार दूसरे दिन श हरवासी गर्मी से बेहाल रहे। सुबह से ही तेज धूप ने अहसास करा दिया था कि आज इस मौसम का अब तक सबसे गर्म दिन गुजरने वाला है। कल 41 डिग्री को छूने के बाद आज पारे ने एक डिग्री का उछाला मार कर 42 डिग्री को छू लिया।दो पहर आते आते तेज गर्मी का असर सडकों पर दिखने लगा। कुछ घंटों के लिए सडके सुनसान होने गई।शीतल पेय पदार्थो की दुकानों पर लोगों की भीड उमडी रहीं ।