लोकल इंदौर 14 फरवरी।शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने आज शंका जताई कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पूर्व प्रचारक और भोजशाला आन्दोलन से जुडे नवलकिशोर शर्मा की हत्या की साजिश की ला रही है।
श्री शर्मा को विगत दिनो पुलिस ने हिरासत में लिया था और उनकी तहगयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए एम.वाय. अस्पताल में लाया गया था । शंकराचार्य आज उनसे मिलने पहुचें तो डाक्अरो ने बताया कि उनकी छुट्टी हो गई ।
शेराचार्य ने आज पत्रकारो से चर्चा में कहा कि भोजशाला में पूरे दिन पूजा और हवन होगा । केन्द्र और पुरातत्व विभाग के दावों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि वहा मंदिर था उसके प्रमाण है। उन्होने कहाकि इलाहाबाद में प्रदेश के मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और आत इंदौर के दो विधायक श्रीमती गौड और सुदर्शन गुप्ता उनसे मिले और इस मसले में शांति की अपील की है।