लोकल इंदौर .इंदौर में फिर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.. इस बार राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के विजय पेलेस कोलोनी में रहने वाली दो बच्चो की माँ आयशा ने उस समय फांसी लगा ली.. जब उसके बच्चे स्कूल और घर के अन्य सदस्य काम के लिए बाहर गए हुए थे.. दीपहर में उसका पति सोहेल खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला.. काफी देर तक खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उसने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोडा तो उसे फांसी पट लटके पाया.. उसे उतारकर तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहा डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.. उसके द्वारा किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं छोड़ने के कारण उसके द्वारा खुदखुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है..