नव दम्पत्ति की जलने से मौत

crime
लोकल इन्दौर04 मई। घर के अन्दर सो रहे एक नव दम्पत्ति की जलने से मौत हो गई । फोरेंसिक एक्सपर्ट का मानना है कि पति ने पत्नि को पेट्रोल डालकर जलाया और खुद भी आग की चपेट में आ गया।

खुडैल थानाप्रभारी राजीव त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब डेढ बजे सूचना मिली की मालीखेडा गाँव में रहने वाले रितेश सोलंकी घर में आग लग गई है। पुलिस मौके पर पहुंची इससे पहले ही गाँव वालों ने जब तक आग बुझने की कोशिश की पुरा घर जलकर खाक हो चुका था। रितेश सोलंकी(24) और उसकी पत्नि सीमा(22) की जली लाश पडी हुई थी। मौके पर ही उपस्थित रितेश के पिता गोकुल सोलंकी ने पुलिस को बताया कि रितेश सीमा का विवाह एक वर्ष पहले ही हुआ था। पुलिस का कहना है कि सम्भवतः आग गैस लीक होने की वजह से लगी। वही मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सुधीर शर्मा का मानना है कि रितेश ने सीमा की हत्या करने की नियत से उस पर पेट्रोल छिडका फिर आग लगा दी। सीमा को आग के हवाले करने के बाद वह कमरे में हीके घर छुपकर बैठ गया। उसे अनुमान नहीं होगा कि आग विकराल रुप ले लेगी। कमरें में धुँआ भरने से उसका दम घुटा तो वह कमरे से बाहर निकलने के लिए दरवाजे के पास पहुंचा लेकिन दरवाजा नहीं खोल पाया. दम घुटने से उसकी भी मौत हो गई। डॉ. शर्मा का कहना है मौके पर दोनों की लाश जिस स्थिति पर मिली, उससे भी सन्देह रितेश की तरफ जाता है. क्योंकि उसकी पत्नि के शरीर का उपरी हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था. जबकि निचला हिस्से में पहना हुआ कपडा भी नहीं जल था. वही रितेश का शरीर भी सुपरफिशियली ही जल है। खुडैल पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या हादसा इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×