लोकल इंदौर 26 जुलाई। नव विवाहिता एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर महिला के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध मौत का यह मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र की व्यंकटेश विहार कोलोनी का है, यहाँ रहने वाली रीना प्रजापत को गंभीर अवस्था में क्लोथ मार्केट अस्पताल में भर्ती किया गया था जहा बीती रात उसकी मौत हो गयी। उसकी माँ के मुताबिक ससुराल वाले उसे परिजनों से नहीं मिलने देते थे, उसकी सास, ससुर, ननद, जवाई आदि पर उसकी माँ ने प्रताड़ित करने आरोप के साथ ही अस्पताल में उसकी हत्या करने के आरोप लगाए है।