नव विवाहिता के गाँव में लगाए फोटो
लोकल इंदौर 6 जुलाई , इंदौर के बेटमा के गाँव अन्जदा में एक नवविवाहिता के अन्य पुरुष के साथ अश्लील फोटो लगाने के मामले में पुलिस ने नवविवाहिता के पति की रिपोर्ट पर गाँव के ही दो युवकों क्व खिलाफ मामला दर्ज किया गया है . मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति ने गाँव के ही कैलास और सोनू के खिलाफ रिपोर्ट लिकाई के इन्होने उसकी नवविवाहिता पत्नी के फोटो को अन्य युवको क्व साथ जोड़ कर गाँव के स्कूल ,पंचायत और अन्य जगह लगवाये , पुलिस मामले की जाँच कर रही है