लोकल इंदौर 20 जनवरी ।अभय प्रशाल में चल रहे इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) के २२ वें कॉन्क्लेव मेंरविवार रविवार को कुमार मंगलम बिरला को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले इन्फोसिस के पूर्व चेयरमेन नारायण मुर्ती नहीं पहुंच पाए।‘ट्रांसफॉर्मिंग लीडरशिप-गेटिंग फ्यूचर रेडी’ थीम पर आयोजित २२ वें आईएमए इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में कुमार मंगलम बिडला को संम्मानित किया गया । लेकिन इंन्फोसिस के पूर्व चेयरमेन नारायण मुर्ति इसमें शामिल नहीं हो पाए।