लोकल इंदौर 8 अगस्त ।इंदौर जिले में अब नयी अवैध कालोनी नहीं बसने दी जायेगी । अवैध कालोनी में बसाहट से पहले ही रोक लगायी जायेगी । नयी वैध कालोनी काटने वालों के विरूद्घ सख्त कार्रवाई होगी । वैध कालोनियों की सूची तैयार कर उसे सर्वे नम्बर सहित सार्वजनिक की जायेगी तथा संबंधित सर्वे नम्बर की भूमि पर सूचना बोर्ड भी लगाया जायेगा ।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्रीआकाश त्रिपाठी ने शासकीय मंदिरों की भूमियों तथा वैध कालोनियों की रोकथाम के संबंध में ली गयी बैठक में दी गयी । बैठक में अपर कलेक्टर श्री रविन्द्रसिंह, एडीएम श्री आलोक कुमार सिंह सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे । बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि अब नयी वैध कालोनी किसी भी हाल में बसने नहीं दी जाय । सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सतत नजर रखें । कहीं अवैध कालोनी बसते दिखाई दें या सूचना मिले तो तुरन्त कार्रवाई करें । ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उनकी सूची सर्वे नम्बर सहित सार्वजनिक करें साथ ही मौके पर अवैध कालोनी संबंधी सूचना बोर्ड भी लगाये । उस कालोनी का किसी भी हालत में डायवर्सन तथा नामांतरण नहीं करें । अवैध कालोनी के सर्वे नम्बर के प्लाट की रजिस्ट्री पर रोक लगायी जाय । साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ (फ्लेट) का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कर निर्धारित समय पर कब्जा नहीं देने वालों के विरूद्घ भी कार्रवाई की जाय । पुरानी वैध कालोनियों में नक्शे पास नहीं किये जाय । उन्होंने निर्देश किये कि वैध कालोनी किसी भी हालत में नहीं बसे यह सुनिश्च्त किया जाय । वैध कालोनी काटने वालों के विरूद्घ प्रकरण दर्ज किया जाय ।