नहीं रहे गणेश मतकर
लोकल इंदौर 25 सितम्बर । मराठी रंगमंच में इंदौर का नाम देशभर में रोशन करने वाले प्रसिद्ध रंग कर्मी और इतिहासकार डॉ. गणेश मतकर का मंगलवार शाम ह्रदयगति रुक जाने से निधन हो गया। बुधवार सुबह उनका अन्तिम संस्कार किया जाएगा ।
होलकर राजवंश के इतिहास के इन्स्क्लोपीड़िया कहे जाने वाले मतकर मारसाहेब को कुछ दिन पहले ही एक नाटक के समापन अवसर पर उन्हें अटैक आया था।