नहीं रहे फक्कड खेल पत्रकार लोकेन्द्र बायस

लोकल इंदौर 22 जून . तीस साल से अपने फक्कड खेल पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाले 47 वर्षीय खेल पत्रकार लोकेन्द्र बायस का शव लावारिस पुलिस ने हालत में बरामद किया।
इंदौर के सांध्य दैनिक प्रभात किरण से जुड़े बायस कल रात अपने घर नहीं पंहुचे थे ,उनका शव रविवार सुबह पश्चिम रिंग रोड के पास विदुर नगर चौराहे के पास मिला। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र है . दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया .