लोकल इंदौर 25 अगस्त। बलात्कार के आरोप के बाद इंदौर पहुंचे आशाराम बापू पहली बार मीडिया के सामने अपनी सफाई देते हुए अपने उपर लगें आरोपों को सजिश बताते हुए कहाकि मैं कोई जमानत की अर्जी नही लगाउंगा। इंदौर आने को उन्होंने कहाकि मैं अपने हर प्रवचन के बाद एकान्त वास में जाता हूं।
इंदौर में मीडिया को दी सफाई
इंदौर में पत्रकारों से घिरे आशाराम ने अपने उपर लगे बलात्कार के आरोप का साजिश बताते हुए कहाकि जिस बच्ची को पीडिता बताया जा रहा वह तो मेरी तो मरी पोती की तरह है उसके पिता भाई माता मेरे शिष्य है। वह अभी भी शीलवान है। वह कोई पीडिता नही है।
आशाराम ने इस बात से इंकार किया कि वे इंदौर में जमानत लेने आए है। उन्होंने कहाकि वे जमानत के लिए कोई आवेदन नही देने वाले । मेरे जैसे कई लोग होगें जो ऐसे झूठे आरोपों के चलते जेल में होगें। मैं भी जेल जाउगाऔर ऐसे लोगों को दिक्षा दूंगा।