नाडी वैद्य के घर मिले शेर के नाख़ून


सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी कि नाड़ी वैद्य पुष्पा श्रीवास्तव अपने क्लिनिक पर शेर के नाखून बेचती हैं। इसके बाद गुरुवार को विभाग की टीम ने पुष्पा श्रीवास्तव के निवास पर पहुंची। घर के दूसरे माले पर नाड़ी वैद्य ने बना रखा था संग्रहालय। और इसमें औषधियों के बीच रखे हुए थे शेर के नाखून….। कई इंच लंबे और नुकीले नाखून। जिसे देखते ही अफसरों ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद और खोजबीन की तो रेजशाही नामक रेप्टाइल की खाल भी मिली और मिले कई अन्य वन्य जीवों के अंग भी। नाड़ी वैद्य ने अपना पक्ष रखा और अफसरों को समझाना चाहा कि शेर के नाखून असली नहीं नकली है। और वे इसे बेचने के लिए नहीं बल्कि संग्रहालय में रखने के लिए लाई थीं। हालांकि विभाग के अफसरों ने साफ कर दिया है कि वन्य जीवों के किसी भी अंग को संग्रहालय में नहीं रखा जा सकता और बगैर अनुमति ऐसा संग्रहालय भी नहीं बनाया जा सकता। मौके पर एसडीओ बीबी पटेल भी पहुंचे। नाड़ी वैद्य के खिलाफ वन्य जीवों के अंग बेचने और रखने का केस बनाया है। जब्त किए गए वन्य जीवों के अंगों को जांच के लिए देहरादून स्थित लैब भेजा जाएगा। इसके बाद दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।