इंदौर 11 जून । उसने अपनी ही नानी के पैर मे पहने कडे मॉंगे ताकि अपने प्रेमिका के साथ मौजमस्ती कर सके । नानी ने विरोध किया तो उसके पैर पर कुल्हाडी मार दी और कडे ले भागा ।
घटना विगत दिनों हातोद मे हुई थी ।जहॉं लीलाबाई नामक वृद्धा की किसी ने पैर में पहले कडे निकालने के लिए एडी से पैर काट दिए थे। अस्पताल में वृद्धा की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी सुनील यादव के मुताबिक वृद्ध ने पुलिस को गुमराह करते हुए अज्ञात लोगों का नाम बताया था। लेकिन जांच में पुलिस को उसके नाती पर शक था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नाती राजेश ने हत्या करना कबूल करते हुए बताया कि उसने एक महिला को रखा हुआ है। उसी के साथ मौज मस्ती के लिए यह वारदात की थी। कडे पीथमपुर में बेच दिए है।