नाबालिकों से मिले लाखों के जेवर
लोकल इंदौर 23 जुलाई .पंढरीनाथ पुलिस ने एक नाबालिक सहित तीन नकबजनों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । पुलिस को तीनो के पास से लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात भी मिले है । फिलहाल पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही है पुलिस को आशंका है की इनसे और भी कई वारदातो का खुलासा हो सकता है ।
पुलिस की गिरफ्त में आये तीनो बदमाशो के नाम सोनू पालके इमरान और जुबेर है । आरोपियों ने से सोनू नाबालिक है और कुछ समय पहले रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले फायरकर्मी संजय शिंदे के घर को निशाना बनाते हुए लाखो के माल पर हाथ साफ़ किया था । जिसके बाद सोनू ने सभी जेवरात इमरान और जुबेर को बेच दिए थे । तीनो बदमाशो को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा ।