couलोकल इंदौर ६ दिसम्बर |इंदौर की अदालत में आज एक परिवाद हाल ही में पकडाए आशाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ दायर किया गया . परिवाद में नारायण साँई के खिलाफ धार्मिक भावनाएँ आहत करने का आरोप है. सिख यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष गगनदीप सिंह भाटिया दस इस परिवाद पर 23 दिसंबर को सुनवाई होगी.