लोकल इंदौर 20 सितम्बर ।आसाराम के पुत्र नारायन साईं और अपने पति इश्वर वाधवानी के खिलाफ इन्दौर की जिला अदालत में एक महिला द्वारा पिछले दिनों दायर परिवाद में अब 4 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
महिला ने7 सितम्बर को नारायन साईं पर धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया था। इस परिवाद मे अदालत ने आज सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलो की हडताल के चलते मामले की सुनवाई की तारिख आगे बढाते हुये अगले महिने की 4 तारिख तय की है।