नाले किनारे उगाई जा रही सब्जिओं पर चला बुलडोज़र



जिला प्रशासन ने भागीरथपुरा में नाले किनारे उग रही सब्जी को एसडीएम नागेंद्र सिंह की मौजूदगी में नगर निगम और खा्दय विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुए इन जहरीली सब्जियों को नष्ट करना शुरू किया। किसान अवैध रूप से नजूल की जमीन पर कब्जा कर जहरीली सब्जी की खेती कर रहे थे। नाले में बहने वाले पानी में केमिकल होने के कारण ये सब्जियाँ ज्यादा हरी और आकार में बड़ी नजर आती हैं ऐसी जहरीली सब्जियों के सेवन से लोगों में पेट की तकलीफें और कैंसर जैसी घातक बीमारियों के अलावा बोन मैरो, खून, लीवर और मस्तिष्क संबंधी बीमारियों की आशंका भी प्रबल रहती है