लोकल इंदौर 8 अगस्त। श्याम नगर एनेक्स के पास खातीपुरा में नाले में एक 12 साल के मोन्टी नामक बच्चे के डूब जाने का समाचार है। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड द्वारा बच्चे को ढूंढने के प्रयास जारी है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे को तलाशा नही जा सका था।बताया जा रहा है कि बच्चा भागयश्री नगर का रहने वाला है खेलते खेलते नाले में गिर गया था।