निःशक्तजनों के लिये विशाल रोजगार मेला आयोजित
लोकल इंदौर 8 मई। बुधवार को गॉधी हाल में निःशक्तजनों के लिये विशाल रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में लगभग 30 निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। मेले में एक हजार 400 से अधिक नि:शक्तजनों ने आवेदन दिये। आवेदनों का हाथों-हाथ परीक्षण किया गया। निःशक्तजनों का कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया। पात्रता के अनुसार अब योग्य पाये गये निःशक्तजनों को आगामी 10 दिन में नियुक्ति पत्र दे दिये जायेंगे।
निःशक्तजनों के लिये परिवहन, पेयजल एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस मेले में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के विभिन्न क्षेत्रों के एक हजार नि:शक्तजनों ने भाग लिया।