निगम सम्मेलन में राष्ट्र गान का अपमान
लोकल इंदौर ०९ जुलाई. इंदौर नगर पालिका निगम के बजट सम्मलेन में आज राष्ट्र गान का अपमान जनप्रतिनिधियों ने किया .बहस के बीच हंगामे में ही जब दोनों दलों के पार्षद आसंदी घेरकर खड़े थे तभी भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों मुन्नालाल यादव और चंदू शिंदे ने राष्ट्रगान शुरू कर दिया..जबकि इस दौरान सभापति एजेंडे का वाचन कर रहे थे.. जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो आधे पार्षद सावधान की मुद्रा में आ गए जबकि कुछ हंगामा ही कर रहे थे.. ऐसी स्थिति 3 मर्तबा बनीं। दो बार तो राष्ट्रगान आधे में ही बंद कर दिया.. अंत में आसंदी से राष्ट्रगान हुआ..