निराश्रितों के साथ मनाया मंत्री ने रक्षाबंधन का पर्व
लोकल इंदौर 10 अगस्त. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वृद्धजनों, निराश्रित बच्चियों, नेत्रहीन, मानसिक व शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे-बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया इस रंगारंग आयोजन में गीत-संगीत की भी धूम रही…. यहाँ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूरी तरह से मस्ती के मूड़ में नजर आए। उन्होंने बच्चों के साथ गीत गाए.. अंताक्षरी के दौरान शेर-ओ-शायरी व गजल का दौर भी चला.. हर बार की तरह उन्होंने भजन गाए, तो फिल्मी गानों पर भी उन्होंने अपना हूनर दिखाया।उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय पिछले 33 सालों से अपने करीबियों और राजनीतिक परिचितों के साथ साथ इसी तरह रक्षाबंधन की सुबह निराश्रित और नेत्रहीन बच्चों के साथ त्यौहार मना रहे हैं। होली और दिवाली पर भी वो इन्हीं लोगों के बीच खुशियां मनाते है.