लोकल इंदौर 14जुलाई . बिल्डर वकील विवाद में निलम्बित किये गये थाना प्रभारी कन्हैयालाल डांगी को जाँच के बाद विभाग ने बहाल कर दिया . इस विवाद के बाद थाना प्राभारी के निलंबन को ले कर इंदौर सहित अभिभाषक हडताल पर चले गये थे . डीआईजी राकेश गुप्ता के अनुसार उन्हें भाल कर दिया गया है .