लोकल इंदौर 23 जुलाई।शासन के निर्देशानुसार जिले में नि:शक्त विद्यार्थियों को आगामी सितम्बर 2013 तथा फरवरी 2014 में छात्रवृत्ति मिलेगी । उसकी अवास दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को वाचक भत्ता तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को इसी शिक्षा सत्र से प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी ।
सयुक्त संचालक सामाजिक न्याय डॉ. प्रेमलता वाजयेपी ने बताया कि जिले पहली से 8वीं तक विद्यार्थियों को 50 रूपये प्रतिमाह तथा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 100 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी तथा स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को 200 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी । वह छात्रवृत्ति वर्ष में मात्र 10 माह के मान से दी जायेगी । पहली से आठवीं तक विद्यार्थियों को उनके माता-पिता या अभिभावक के खाते में तथा शेष छात्रों को ई-बैंकिग के जरिये सीधे विद्यार्थियों के खाते में जमा की जायेगी । पहली किश्त आगामी सितम्बर 2013 तथा अन्तिम किश्त फरवरी 2014 में सीधे खाते में जमा की जायेगी ।