लोकल इन्दौर 24 सितम्बर। इंदौर में अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने पर पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के दो व्यक्तियों को जिलाबदर किया गया है। इनमें बम्बई बाजार निवासी शावेज बेग पिता अख्तर बेग तथा सैफी स्कूल के पास रहने वाले फिरोज पिता हारून शामिल हैं।
इस संबंध में पर जिला दण्डाधिकारी श्री रविन्द्रसिंह -द्वारा जारी आदेशानुसार इन दोनों को इंदौर जिले एवं इससे लगे उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिलों की राजस्व सीमाओ से निष्कासित किया गया है। शावेग बेग को आगामी एक वर्ष के लिये तथा फिरोज को छह माह के लिये जिलाबदर किया गया है। इन दोनों के विरूद्घ इस संबंध में जारी आदेश २६ सितम्बर,२०१२ की शाम ६ बजे से प्रभावशील होगा।