crime
लोकल इंदौर 21 अगस्त। इंदौर में एक व्यक्ति ने अपने यहॉं हुई लाखों की चोरी के मामले में अपने नेपाली नौकर पर शंका जताई है। पुलिस उस नौकर से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुलमोहर कालोनी निवासी पी एन जोशी ने अपने नेपाली नौकर देव बहादुर थापा ओर उसकी पत्नी पर शंका जताई कि उन्होंने उनक धर से लाखो रूपयों के जेवर चुराए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर नौकर से पूछताछ शुरू कर दी है