नेपाल दर्शन से लौट रहे यात्रियो को बोगियों में लूटा
लोकल इंदौर 23 सितम्बर । इंदौर से नेपाल दर्शन के लिए आई आरसीटी सी की विशेष ट्रेन से गए यात्रियों को उनकी बोगियों मे घुस कर लूट लिया गया। यात्रियों ने आज शाम इंदौर पहुंचने पर हंगामा किया गया और रिपोर्ट दर्ज कराई ।
इंदौर से 16 सितम्बर को नेपाल के लिए आई आर टी सी विशेष ट्रेन से यात्रियों को ले कर गई थी। ये साभी यात्री आज नेपाल दर्शन कर लौट रहा थे । यात्रियों को मणिकपुर और सतना स्टेशनो के बीच बोगियों मे चढे बदमाशों ने चलती ट्रेन में मारपीट कर लूट लिया और फरार हो गए ।
जानकारी के अनुसार 25 से अधिक महिलाओं को मारपीट कर लूटा गया है । आज शाम इंदौर आने पर इन यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया । यात्रियों केअनुसार इस ट्रेन में सुरक्षा गार्ड ओर कोच अटेन्डरों की भूमिका भी संदिग्ध थी । उनके अनुसार इस ट्रेन मे किसी भी स्टेशन पर अन्य यात्रियों को प्रवेश नही दिया जाता उसके बावजूद लूटेरों का कोच मे आना संदिग्ध हैं। आईआरसीटीसी जी एम अच्युत सिंह से संपर्क नही हो पाया ।