लोकल इन्दौर, 6 मार्च। जिला फुटबाल एसोसिएशन इन्दौर के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम में 9 से 25 मार्च तक ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की सेकण्ड डिवीजन नेशनल आई लीग फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें देश की कुल 9 टीमों के मध्य कुल 36 लीग मुकाबले खेले जाएंगे।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने आज पत्रकारों को बताया कि इस लीग चैंपियनशिप में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता, शिमला यंग दिल्ली, टेक्नो आर्यन वेस्ट बंगाल, आईजिल एफसी मिजोरम, रायल वाहिंगडोह मेघालय, भविनपोर एफसी वेस्ट बंगाल, जोस्को एफसी केरला, पिफा मुम्बई एवं ग्रीनवैली स्पोर्ट्स क्लब आसाम की टीमें भाग ले रही हैं ।मैचों का संचालन ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के रैफरी करेंगे।