लोकल इन्दौर15 जून। इंदौर के न्यायनगर क्षेत्र में आज दोपहर पानी के हौज में एक गोह का बच्चा पाए जाने से सनसनी फैल गई। नवविभाग के कर्मचारियों ने इस जीरीले प्राणी को एक ग्रामीण के हाथें इस पकडवाया । बाद में उसे वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि चे प्राणर दीवार पर इतनी मजबूती चिपकता है कि उसके सहारे दीवार पर चढा जा सकता है।