न्याय प्रणली पर पूरा यकीन जताया सबा और जाहिदा ने
लोकलइंदौर 21 जुलाई ।भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकॉंड मामले में मुख्य आरोपी सबा ने भारतीय न्याय प्रणाली पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहाकि सीबीआई तो कुछ भी चार्ज लगा सकती है ।
आज इंदौर अदालत में इस मामले में अपने उपर आरोप तय होने और मामले की इंदोर में ही सुनवाई होने के फैसले के बाद दोनो मीडिय से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी । उन्होने कहा कि मुझे भारतीय न्याय प्रणली पर पूरा यकीन है ।कोर्ट भोपाल की हो या इंदौर की । न्याय सही होगा । अपने उपर लगें आरोपो पर उन्होंने कहाकि सीबीआई तो कुछ भी आरोप लगा सकती है ।