लोकल इंदौर 03 अप्रैल। भारत के ध्वज हरिया के समक्ष चौथे गेम में सेंचुरी ब्रेक लगाकर म्यांमार के न्या थॉ ऊ ने 12 वीं एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में समूह-डी से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जबरदस्त संघर्ष के बावजूद ध्वज नॉकआउट दौर में पहुंचने में नाकाम रहे। इसी समूह से आलोक कुमार पूर्व में ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। समूह-सी से बी. भास्कर ने चौथे गेम में सेंचुरी ब्रेक जमाकर अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है। स्नूकर में चीन के ल्यू निंग ने 106 का सेंचुरी ब्रेक जमाया, जबकि इसके पूर्व स्पर्धा का सबसे बड़ा सेंचुरी ब्रेक 130 चीन के ही झाऊ येलांग के नाम रहा।
मध्यप्रदेश बिलियर्ड्स – स्नूकर एसोसिएशन तथा इंदौर टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तथा ओएनजीसी द्वारा प्रायोजित 12 वीं एशियन बिलियर्ड्स तथा 14 वीं अंडर-21 एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप में बिलियर्ड्स में अब चार बार के राष्ट्रीय उपविजेता बी. भास्कर का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना रूपेश शाह के अगले मैच के परिणाम पर निर्भर है, क्योंकि वें रूपेश्सेा अपना लीग मैच 4-0 से हार चुके हैं।