लोकल इंदौर . अपने खाते से पांच लाख रुपये निकाल कर फेक्ट्री आ रहे तेल व्यवसाई की स्कूटर पंचर हो गई और रास्ते में उसने पंचर बनवाया और जब फेक्ट्री पहुंचा तो स्कूटर की डिक्की में रखे 5 लाख गायब थे .
ये घटना जागेन्द्र मित्तल के साथ शुक्रवार दोपहर घटी . सपना संगीता पर अपनी बैंक से वे रुपया निकल कर पालदा स्थित फेक्ट्री आ रहे थे कि रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया ,अग्रसेन चौराहे पर उन्होंने पंचर बनवाया और जब वे फेक्ट्री पहुंचे तो डिक्की में से रूपये गायब थे , पुलिस मामले की जाँच कर रही है