पकडाया रंगे हाथ चोर
इंदौर 23 मई।एक मेडीकल स्टोर संचालक दंपत्ति के घर में घूसे चोर को दपंत्ति ने रंगे हाथ पकड लिया और आसपास के लोगों की सहायता से जमकर पीटा ।
पलासिया पुलिस ने बताया कि मंगलनगर में रहने वाले शांति लाल जैन खजराना में एक मेडीकल स्टोर सचांलित करते है। आज दोपहर वो अपनी पत्नी के साथ खाना खाने पहुचें तो देखा कि दो युवक उनके घर से चोरी करके भाग रहे है। जैन ने एक युवक को पकड लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए और उन्होनें चोर को जमकर पीटा और पुलिस को सौप दिया।पकडाए बदमाश ने अपना नाम सुनील बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है