लोकल इंदौर 22 जून। इंदौर से शनिवार को मुबंई जाने वाली इंडियन एयर लाइन्स का विमान पक्षी के टकरा जाने के कारण नही जा सका। हालांकि इसे हवाईअड्डे वाले तकनीक खराबी बता रहे है। डेढ घन्टे के बाद 59 यात्रियों को जेट के विमान से भेजा गया ।
इंदौर क देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल पर शनिवार रात मुबई से इंदौर आया एयर इंडिया का विमान(एआई-636) वापस नही जा सका। बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी टकरा जाने के कारण इंजिन काम नही कर सका । इससे मुंबई जाने वाले 59 यात्रियों को जैट के विमान से रात 10-40बजे इन्दौर से भेजा गया ।अधिकारी कह रहे है कि विमान में तकनिकी खराबी थी।