लोकल इंदौर 5 जुलाई। अंचल में हुई भारी बारिश के कारण इंदौर से चलने वाले 6 ट्रेनों को पश्चिम रेल्वे ने रद्ध कर दी है। पश्चिम रेल्वे के पीआरओ प्रदीप शर्मा के मुताबिक उज्जैन खंडवा, महू अकोला, अकोला महू , खंडवा उज्जैन ट्रेने शुक्रवार और शनिवार लिए रद्व कर दी गई है। कल महू के पास पातालपानी में पटरी के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद सुधार कार्य जारी है जो शुक्रवार देर रात तक पूरा होने की उम्मीद है।