पटरी पर मिली टुकडो में बटी लाश
लोकल इन्दौरः26 जुन, शुक्रवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी में ट्रेन के आगे कुदकर आत्माहत्या कर ली. आत्माहत्या के कारण अज्ञात है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं.
मामला रावजी थाना क्षेत्र का हैं. सुबह करीब नौ बजे थाने को सुचना मिली कि सैफी नगर के पास रेल की पटरी पर एक लाश पडी हुई है . मौके पर पहुची पुलिस ने टुकडो में बटी लाश बरामद की. मृतक की पहचान जबरन कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश देवडा (50) के रुप मे हुई हैं. बताया जाता है कि मृतक बिजली विभाग मे कार्यरत था. उसने आत्महत्या क्यो की ये पता नही चल पाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.