पडोसी के गहने चुरा कर बेचने गई युवती पकडाई

लोकल इंदौर 4 अप्रेल। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के श्यामचरण शुक्लानगर में रहने वाली एक युवती ने अपने ही पडोसी के गहने चुरा कर बेचने के लिए गई तो पुलिस ने उसे धर दबोचा ।युवती से सारे गहने बरामद कर लिए गए है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवती निधि रोकडे (18) ने अपने घर के पडोस मे ही एक महिला रिंकू जैन (20) जो कि बैंगलोर से अपने मामा के यहां ईलाज के लिए आई थी के गहने चुरा लिए। आरोपी युवती का रिंकू के मामा के यहां आना जाना लगा रहता था। मौका देखकर उसने रिंकू के गहनो पर हाथ साफ कर दिया। गहने चुराकर जब उन्हे बेचने के लिए बाजार गई तो पुलिस ने शक के आधार पर उसे धर दबोचा।जब युवती से सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से सोने की एक अंगूठी , एक झुमका और एक चेन बरामद की गई है।