पति आया था खाना खाने मिली पत्नी की लाश

लोकल इंदौर 14 जून . पति खाना खाने के लिए दोपहर में घर पर आया तो कहां तो दूर उसे अपनी पत्नी की लाश मिली वह भी फांसी पर झूलती हुई . विजयनगर थाना क्षेत्र के सोलंकी नगर में रहने वाली भावना ने शुक्रवार दोपहर उस समय अपने घर में फांसी जब उसका पति कारण काम पर गया था.. बताया जा रहा है कि भावना मानसिक बिमारी से पीड़ित थी और तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी.. शुक्रवार को उसके द्वारा फांसी लगाने की जानकारी उस समय लगी जब उसका पति खाना खाने के लिए दोपहर को घर पर आया.. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद खिड़की से झाकने पर वह फांसी पट झूलती नजर आई.. उसकी लाश को उतार कर नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहा डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है..