पति को बंधक बना कर महिला के साथ बलात्कार

लोकल इंदौर 26 अप्रैल । इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में व्यक्ति को तलवार की नोंक पर बंधक बना कर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार कर लिया गया हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना अहिल्या नगर की है यहा पर रहने वाले एक चौकीदार दंपत्ति के घर में दो आरोपी विनोद उर्फ संजू (25) और उसका नाबालिग साथी घुस गए।नाबालिग लड़के ने महिला के पति को तलवार की नोंक पर बंधक बना लिया। इसके बाद विनोद ने महिला के साथ बलात्कार किया । महिला के शोर मचाने पर पास में रहने वाले उसके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक आरोपी विनोद को गिरफतार कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस नाबालिक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।