पति गया सेव लेने और पत्नी झूल गई फांसी पर

लोकल इंदौर 24जुलाई .इंदौर में एक तीन बच्चों की माँ ने आज फांसी लगा कर उस समय आत्म हत्या कर ली जब उसका पति सेव खरीदने गया था .परिजन बिना शव का पी एम कराए ले गये मगर अंतिम संस्कार करने से पहले ही पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए वापस जिला अस्पताल भेज दिया .
द्वारका पुरी में रहने वाली तीन बच्चो की माँ शाशिबाई यादव ने उस समय अपने घर में फांसी लगा ली जब उसका पति कमल सिंह यादव सेंव खरीदने बाजार गया था.. जबकि उसके दोनों बेटे काम पर गए हुए थे और उसकी बेटी घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में काम कर रही थी.. घटना की जानकारी उस समय लगी जब पति वापस घर लौटकर आया.. उसे फांसी पर झूलते देख तुरंत नीचे उतरा गया और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.. जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. और परिजन उसकी लाश को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही घर ले गए.. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए वापस जिला अस्पताल भेजा है.. पुलिस ने मामले की जांच शुर कर दी है।