पति ने अपनी पत्नि को जिन्दा जलाया
लोकल इन्दौर02 मई। अवैध सम्बन्धों को लेकर एक पति ने अपनी पत्नि को जिन्दा जला दिया। मृत्यु पूर्व पुलिस को दिये बयान के आधार पर पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार रात ग्राम मचला में रहने वाले सुनील मिथोरे ने अपनी पत्नी मीना पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। मीना को जलाने में खुद मामूली जला सुनील अपने दोस्त के साथ एम वाय अस्पताल पहुंच गया। उधर जब माचला में ही रहने वाले मीना के मायके वालों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे गम्भीर रुप से घायल मीना को ईलाज के लिए टी चोइथराम अस्पताल ले गए ।देर रात जब मीना के मृत्युपूर्व बयान लिये गये तो उसने बताया कि उसके पति का गाँव में ही रहने वाली एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे।इस बात को लेकर आए दिन उसका और पति का विवाद होता रहता था।उसकी सास भी बेटे का साथ देते हुए उसे प्रताडित करती रहती थी। इस बयान के बाद पुलिस ने सुनील और उसकी माँ के खिलाफ मामला दर्ज किया। गुरुवार सुबह मीना की ईलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस