पति ने लगाया पत्नी के गुप्तांग पर ताला
लोकल इंदौर १७ जुलाई |एक पति अपनी पत्नी के गुप्तांग पर पिछले चार साल से वह काम पर जाने के पहले ताला लगा देता था और शाम को लौटकर आने के बाद ताला खोलता था।संयोगितागंज थाना क्षेत्र के इदरिस नगर में रहने वाली इस महिला को सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लेने के बाद इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया तो घटना का पता चला |पति के शकी स्वाभाव और उसकी हरकतों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने पर मजबूर हुई थी |
सीएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही सोहन को हिरासत में लेकर उससे चाबी जब्त कर डॉक्टरों को दी गई। चाबी मिलने के बाद डॉक्टरों ने ताला खोला। पुलिस के अनुसार महिला के पाँच बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र १८ वर्ष है। जबकि लड़कियाँ भी १५-१६ वर्ष की हैं। महिला ने बताया कि सोहन उसके बेटों पर भी शक करता है। पति ने लगाया पत्नी के गुप्तांग पर ताला