पति बलात्कार करता और उसकी पत्नी वीडियो बनाती

लोकल इंदौर १६जुलाई .पिंकसिटी में रहने वाली 29 साल की युवती ने अपने पति के दोस्त और उसकी पत्नी के खिलाफ करते हुए बलात्कार करने और ब्लेकमेल करने का मामले दर्ज कराते हुए बताया कि पति बलात्कार करता और उसकी पत्नी वीडियो बनाती थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी अर्जुन उसके पति का अच्छा दोस्त है। दोनों ही ड्राइवरी करते हैं। जनवरी माह में उसे फेशियल वगैरह करवाना था। जब उसने पति से किसी ब्यूटी पार्लर पर ले जाने का अनुरोध किया, तब बेचारे पति ने सलाह दी कि उसके दोस्त अर्जुन की पत्नी भी यही सब काम करती है, तो उसे ही अपने घर बुलाकर फेशियल करवा लें। इस पर उसने रीना से फोन पर संपर्क कर उसे अपने घर बुलाया। उस समय उसका पति काम पर गया हुआ था। रीना अपना सामान लेकर अर्जुन के साथ बाइक पर बैठकर युवती के घर पहुंची।
तब वहां अर्जुन ने जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ बलात्कार किया। इस दौरान कमरे में ही मौजूद रीना ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्डिंग कर ली। अर्जुन व रीना ने मोबाइल में कैद रिकॉर्डिंग सुनाते हुए पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देते हुए कहा कि पति या किसी से भी शिकायत की तो उसे व उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। अर्जुन व रीना अक्सर अकेले में पीड़िता के घर चले आते। फिर इसी तरह धमकाकर रीना की मौजूदगी में ही अर्जुन उसके साथ दुष्कर्म किया करता था। आरोपी दंपति उसे ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठ लिया करते थे।