लोकल इन्दौरः04 जून, इन्दौर में एक चौकीदार ने अपनी पत्नि की हत्या कर दी. हत्या के बाद से चौकीदार फरार है. हत्या की वजह शंका बताई जा रही है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश कर रही है.
जूनी इन्दौर थाना प्रभारी डी एस बघेल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली की सैफी नगर गार्डन के अन्दर बने कमरें में एक महिला की लाश पडी हुई है. मौके पर महिला की शिनाख्त उमा यादव(38) वर्ष के रुप में हुई. उसके सिर में गहरें चोंट के निशाना मिले है. वही उसका पति मोहन यादव गायब था. आस-पास के लोग से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला कि दोनों पति-पत्नि गार्डन की चौकीदारी का काम करते थें और यही रहते थें. दोनों मूल रुप से खरगौन जिले के गोगाँव थाने के ग्राम बिलछेडी के रहने वाले है.प्रारम्भिक जांच में यह भी पता चला है कि मोहन यादव अपनी पत्नि के चरित्र को लेकर शंकित था.