लोकल इंदौर . उसकी पत्नी ने ट्रेन ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर उसे ट्रेन से निचे फेंक दिया . जिन्दा बच गया तो उसने पुलिस में आ कर अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोट लिखा दी ,
ये कहानी है नंदा नगर में रहने वाले अतुल की .अतुल पिता अनारसिंह ठाकुर (30) बुधवार शाम को इंदौर रेलवे थाने पहुंचा। उसने बताया 4 अप्रैल की रात पत्नी रीना को लेकर वह खंडवा जा रहा था। वे रात तीन बजे ट्रेन से निकले थे। सुबह पांच बजे के लगभग रीना ने कहा उसे उल्टी आ रही है तो वह उसे ट्रेन के गेट के पास ले गया। वहां नीचे चादर पर एक युवक लेटा था। बाद में वह भी उठ गया। उन दोनों ने मिलकर अतुल को ट्रेन के गेट से धक्का दे दिया। अतुल के अनुसार युवक का नाम मुकेश है। वह रीना का दोस्त है।