लोकल इन्दौर 29 अगस्त । इंदौर पुलिस ने आज एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी का मृतक की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध थे इसी कारण उसने हत्या की थी पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को ग्राम जबुडी हप्सी रोड,एक लाश पाई गई थी जिसके शरीर पर 17 चाकुओ के घाव थे । उसकी शिनाख्त दिनेश पिता बाबूलाल, निवासी उषा फाटक, इंदौर के रूप में की जा कर जाँच में संदेही मनोज पिता महेश हरिजन, (28), निवासी 142/3 जूना रिसाला, इंदौर को पकड कर सखती से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपी मनोज द्वारा मृतक दिनेशकी पत्नीबेबी बाई का 2 वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी मृतक को मोटरसायकिल पर बैठाकर गांधी नगर स्थित कलाली लेगयाशराब पिलाईऔर घटना स्थल पर ले जा कर हत्या कर दी। बेबीबाई एवं उसके प्रेमी मनोज द्वारा दिनेश की हत्या को अंजामदिया गया।