पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगा ली

लोकल इंदौर 08 जुलाई .सोमवार शाम राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर जाँच शुरूकर दी है । घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के हुक्माखेड़ी की है । यहाँ रहने वाले मुकेश ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक की पत्नी के मुताबिक दोनों पति पत्नी में विवाद हुआ था उसके बाद मुकेश ने फांसी लगा ली । कुछ देर बाद जब वह कमरे में गई तो मुकेश फांसी पर लटका था । परिजन मुकेश को तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।