लोकल इंदौर 21 सिंतबर । एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, नई दिल्ली और इंदौर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, २८ सितंबर २०१३ को होटल फाच्र्यून लैंडमार्वâ में प्रात: १०.३० बजे से राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं महासचिव अरविंद तिवारी ने बताया कि परिसंवाद का विषय ‘पत्रकारिता का नया दौर और चुनौतियां’ है। परिसंवाद के वक्ता के रूप में टेलीविजन और समाचारपत्रों के संपादकगण राजदीप सरदेसाई, आशुतोष, अनुराग बत्रा, अजय उपाध्याय, सीमा मुस्तफा,श्रवण गर्ग, एन. रवि, विजय नाइक और सुरेश बाफना मौजूद रहेंगे। परिसंवाद का उद्घाटन दूरदर्शन के महानिदेशक त्रिपुरारी शरण के करेंगे।
