लोकल इंदौर .शनिवार रात रेलवे थाने पर पत्रकारों से बदसलूकी और लाठीचार्ज मामले में रेलवे एस पी ने तीन पुलिस कर्मीयों को सस्पेंड कर दिया है .रेलवे एसपी आर एस बुर्रा के अनुसार निलंबित पुलिस कर्मियों के नाम अमित अग्रवाल ,देवेन्द्र और सखाराम है .एस पी ने इस मामले में थाना प्रभारी दिलीप गंगराडे को भी मामले में लापरवाही करने का दोसी पाया है .उधर एआई जी स्तर के अधिकारी भोपाल से मामले की जाँच करने आ रहा है जो२४ घंटे में अपनी रिपोर्ट देगा
उल्लेखनीय है देर रात जी आर पी थाने पर देर रात पत्रकारों से विवाद के बाद इलेक्ट्रानिक पत्रकारों को पुलिस ने मारपीट करी जिसके कारण तीन पत्रकारों को अस्पताल में भारती किया गया है .