लोकल इंदौर 28 सितम्बर।इंदौर। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और इंदौर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘पत्रकारिता का नया दौर और चुनौतियां’ विषय परआयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में वक्ताओं ने कहा कि वक्त के साथ पत्रकारिता का दौर भी बदल रहा है। इस नए दौर में साथ चलने के लिए पत्रकार और पाठक दोनों को बदलना होगा।
लिखी हुई बात अधिक विश्वसनीय
श्री त्रिपुरारि शरण, महानिदेशक, दूरदर्शन- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में फर्क है। प्रिंट वाले जो लिखते हैं वे बहुत सोच-समझकर अपनी बात कहते हैं, लेकिन जो बोलते हैं जरूरी नहीं कि वह पहले उस पर सोचते हैं।
बदला है पत्रकारिता का चाल, चरित्र और चेहता
प्रवीण कुमार खारीवाल, अध्यक्ष, इंदौर प्रेस क्लब-भूमंडलीकरण और उदारवादी अर्थव्यवस्था का मौजूदा दौर जबसे आरंभ हुआ है तब से हमारी पत्रकारिता के चाल, चरित्र और चेहरे में भी काफी बदलाव आया है, उसके सरोकार भी बदले हैं और उसके समक्ष कई तरह की चुनौतियां भी आ खड़ी हुई है।